उज्जैन; पंचायत सचिव को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में मांगे पैसे!

Screenshot (135)

मध्यप्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि परिवार की समग्र आईडी बनवाने के लिए सचिव ने 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

दरअसल, पूरा मामला नागदा तहसील के ग्राम पिपल्या मोलू का है। यहां के रहने वाले अजय काठा ने अपने परिवार के लिए समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया था। इसके बदले पंचायत सचिव जीवन बामनिया की ओर से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित ने लोकायुक्त में जाकर 11 मार्च 2025 को इसकी शिकायत कर दी।
शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने टीम ने ट्रैप में फंसाने के लिए प्लान बनाया। जिसके बाद शुक्रवार को नागदा बस स्टैंड के पास पंचायत सचिव जीवन लाल बामनिया को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।