उज्जैन; बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे दिग्गज अभिनेता, भस्म आरती में हुए शामिल!

उज्जैन; फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल शनिवार सुबह कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और उनकी भक्ति में लीन रहे।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने करीब 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन नंदी हॉल से किए।इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। पूजन के दौरान अर्जुन रामपाल ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप किया। उन्होंने मस्तक पर तिलक लगवाया और ‘जय श्री महाकाल’ का दुपट्टा भी पहना। दर्शन के बाद उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
अभिनेता ही नहीं, मॉडल भी हैं रामपाल
अर्जुन रामपाल अभिनेता और मॉडल हैं, जो अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं। उनका जन्म 1972 में जबलपुर में हुआ था। उनके पिता ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह सेना में थे। आजादी के बाद सेना की पहली आर्टिलरी गन डिजाइन करने का श्रेय उन्हें जाता है। उनके पिता मूल रूप से ब्राह्मण परिवार से थे, जबकि मां सिख समाज से संबंध रखती थीं।
2001 में किया था फिल्मी करियर का आगाज
अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इससे पहले वे मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा चुके थे। मशहूर डिजाइनर रोहित बल ने उन्हें दिल्ली की एक पार्टी में स्पॉट कर मॉडलिंग का मौका दिया था। इसके बाद अर्जुन को ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ फिल्म मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
