MP के ‘इश्कबाज’ अफसर पर महिला अधिकारी ने FIR दर्ज करने की मांग करी!

IMG-20250317-WA0523-1024x620

कार्यपालन यंत्री पियूष भार्गव के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन नगर निगम में रिटायर्ड होने के बाद संविदा पर कार्यरत कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला अधिकारी को परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भार्गव ने महिला अफसर को फोन कॉल्स और वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे।

ऑडियो और वॉट्सऐप चैट भी सामने आने के बाद महिला अधिकारी ने नगर निगम कमिश्नर को कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीड़ित महिला अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ थाने में आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है।

नगर निगम में महिला अधिकारी ने कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर यौन उत्पीड़न सहित परेशान करने के आरोप लगाए थे। शिकायत में महिला अधिकारी ने कमिश्नर को चैट के साथ दोनों के बीच हुई हुई ऑडियो भी सौंपी थी, जो वायरल हो गई थी।

मामला सोमवार को दिन भर चर्चा में रहा। पीड़ित महिला अधिकारी ने निगम आयुक्त आशीष पाठक को शिकायती पत्र सौंपा था। मामले में नगर निगम कमिश्नर ने भी सात में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। सोमवार रात को पीड़ित महिला अधिकारी ने आरोपी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ थाना चिमनगंज में शिकायती आवेदन दिया है।

जिसमें थाना चिमनगंज के थाना प्रभारी को दोनों के बीच हुई चैट सहित शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें पीड़िता ने लिखा कि पीयूष भार्गव ने मुझसे ऐसी ऐसी बातें की है कि मुझे बोलने में भी शर्म आ रही है। हालांकि, किसी महिला जांच अधिकारी के सामने में अपनी बात रखूंगी। इसलिए महिला सम्मान को बनाए रखने के लिए आरोपी पर FIR दर्ज की जाए।