ग्वालियर; जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप !

hq720

ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने कुल्हाड़ी से एक भाई की गर्दन पर वार किया, जबकि दूसरे भाई के पेट पर हमला किया, जिससे उसकी आंतें तक बाहर निकल आईं।

गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों जितेंद्र राणा और जसवंत को इलाज के लिए जय आरोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही, बल्कि दूसरे पक्ष की झूठी शिकायत पर उनके ही खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

घायलों के परिजनों के अनुसार, जितेंद्र राणा मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्तें में सत्येंद्र राणा, नाहर सिंह राणा, अभिषेक राणा और दामिनी राणा ने उन पर हमला कर दिया। जितेंद्र पर हमला होते देख भाई जसवंत राणा उन्हें बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में एक भाई की गर्दन पर चोट आई है, वहीं दूसरी के पेट पर कुल्हाड़ी लगने से उसकी आंतें ही बाहर निकल आईं। गंभीर हालत में दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने आरोप है कि हमले का आरोपी सत्येंद्र राणा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पहले भी वह इलाके में कई वारदात कर चुका है।

पुलिस पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप

परिजनों ने मामले की शिकायत हस्तिनापुर थाना पुलिस से की। लेकिन, उनका आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने दूसरे पक्ष की झूठी शिकायत पर उन्हीं के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।