आईपीएल के 18वें सत्र का आज होगा रंगारंग आगाज, उद्घाटन समारोह में चमक बिखेरेंगे बालीवुड के सितारे!

Screenshot (178)

आईपीएल के नए सत्र का शनिवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में रंगारंग आगाज होगा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सितारे चमक बिखेरेंगे, जिसके बाद गत वर्ष की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स नए सत्र का पहला मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पटानी व पंजाबी पॉप गायक करण औजला प्रस्तुति देंगे। उनके साथ गायक अरिजीत, सिंह, अभिनेता वरुण धवन व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भी परफॉर्म करने की चर्चा है। अभिनेता व कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वहीं अभिनेता सलमान खान के अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रचार के लिए ईडन गार्डेंस आने की भी सुगबुगाहट है।

उद्घाटन समारोह शाम छह बजे से शुरू होगा और करीब 35 मिनट तक चलेगा। शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा। 10 टीमें 65 दिनों तक देश के 13 शहरों में कुल 74 मैच खेलेगी। ग्रैंड फिनाले ईडन गार्डेंस में 25 मई को होगा।

कोलकाता के आसमान में पिछले दो दिनों से बदली छाई है और बूंदाबादी हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को कोलकाता व आसपास तूफान के साथ हल्की अथवा मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। वर्षा की आशंका को देखते हुए ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी अपनी टीम के साथ पूरी तरह सतर्क हैं। पिच को पूरे दिन ढंककर रखा जा रहा है।

नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर

आईपीएल 2025 में कम से कम सात टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुवाई करेंगे। सबसे चौंकाने वाला फैसला आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर किया। आरसीबी की टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार किस तरह से टीम की कप्तानी करते हैं। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे।

कोलकाता की टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। संजू सैमसन की उंगली की चोट के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या पर पिछले सत्र में धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगा था और इसलिए वह मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान संभालेंगे। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभालेंगे।

लागू होंगे नए नियम

नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है। कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी।- बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद गुरुवार को लार पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया।

अन्य नियमों में शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं। सुबह को होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग कर सकती हैं। वहीं इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह लागू रहेगा।

रोहित व विराट पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी इस बार नजर रहेंगी। पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत के विजय अभियान का अंग रहे इन दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद सबसे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह पहली बार टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।