नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को पीटा; सिर पर रखवाई चप्पल, बुलवाया- लव जिहाद पाप है…

देशभर से कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमे एक धर्म के लोग अन्य धर्म के लोगों को प्रताड़ित कर उनसे जबरदस्ती धर्म के नारे लगवाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर से सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नौवीं क्लास के नाबालिग मुस्लिम छात्र के सिर पर चप्पल रखवाकर उससे ‘लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है’; का नारा लगवाया गया। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो गुरुवार की रात का है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक साइबर कैफे का है।
दरअसल, यहाँ ये नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग हिन्दू समुदाय की लड़की के साथ बैठा हुआ मिला था।तभी हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर लड़के के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जबकि लड़की खुलासा किया कि वो दोनों यहाँ किसी काम के लिए आए थे। वहीँ इसे देखते हुए हिन्दू संगठनों के दबाव में लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र साजिद के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कैफे में नाबालिग छात्र से मारपीट करने और सिर पर चप्पल रखवाकर जबरन अपशब्द कहलवाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया। बताय जा रहा है कि 10वीं क्लास की एक लड़की की एक साल पहले मोबाइल पर इन्स्टाग्राम के द्वारा शुजालपुर निवासी 9 वीं में पढने वाले एक मुस्लिम लड़के से दोस्ती हुई थी। इसके बाद लड़का उससे मिलने सारंगपुर गया था। जसके बाद ये दोनों साथ में घूमने के लिए निकले।
