स्कूल टीचर के सिर पर गिरा जर्जर छज्जा, खून से लथपथ टीचर मैडम को लेकर भागे अन्य शिक्षक!

मैहर: जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को एक हादसा हो गया. करहिया बिजुरिया शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन के बारजे का प्लास्टर अचानक गिर गया. उसके नीचे से गुजर रही एक महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. गनीमत रही के घटना के वक्त बच्चे दूर थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. शिक्षा विभाग जिले के सभी जर्जर विद्यालयों को चिन्हित करके मरम्मत की बात कही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिजुरिया शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका शशिकला तिवारी भवन से बाहर निकल रही थीं तभी भवन के बारजे का प्लास्टर उनके ऊपर गिर गया. जिससे शशिकला को गंभीर चोट आ गई. विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने घायल शिक्षिका को तुरंत मैहर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह विद्यालय लंबे समय से इसी जर्जर हालत में संचालित हो रहा है, लेकिन इसकी मरम्मत पर किसी का ध्यान नहीं है.
घटना को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह का कहना है कि “मैहर के शासकीय प्राथमिक शाला करहिया बिजुरिया में आज विद्यालय भवन के बारजे का प्लास्टर अचानक गिर गया. इसी दौरान वहां से शिक्षिका शशिकला तिवारी गुजर रही थीं, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आई है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. सतना के उन सभी विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जो जर्जर अवस्था में हैं और जिनमें बाउंड्री वाल नहीं है. जल्द ही शासन स्तर से मरम्मत का कार्य कराया जाएगा.”
