BJP विधायक चिंतामणि मालवीय को शोकॉज नोटिस, अनुशासनहीनता पर पार्टी ने लिया एक्शन!

download (1)

मध्यप्रदेश में एक बीजेपी विधायक को पार्टी ने नोटिस जारी कर दिया है। राज्य सरकार पर सवाल उठाने पर विधायक को यह नोटिस दिया गया है। बीजपी ने उज्जैन जिले के आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय को यह नोटिस दिया है। विधायक मालवीय ने विधानसभा में उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में आध्यात्मिक शहर बसाने के नाम पर किए जा रहे पक्के निर्माण पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इलाके के सभी किसान अपनी जमीन जाने की आशंका से डरे हुए हैं। सदन में बजट सत्र में आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा था कि किसानों को जमीन का स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं। पूर्व में सिंहस्थ के लिए केवल कुछ महीनों के लिए ही उनकी जमीन ली जाती थी लेकिन अब स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया जा रहा है।

विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा कि यहां स्पिरिचुअल सिटी (आध्यात्मिक नगरी) बनाने की बात कही जा रही है। पता नहीं किसने यह बात कही। स्प्रिचुअलिटी किसी सिटी में नहीं रहती…क्रांक्रीट के भवन बनाकर स्पिरिचुअल सिटी नहीं बना सकते…। आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा विधानसभा में ऐसी खरी खरी कहने से राज्य सरकार की परेशानी बढ गई थी। इसके बाद एमपी बीजेपी ने विधायक को शो- काज नोटिस जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि विधानसभा में विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा राज्य सरकार को घेरने के मामले की शिकायत पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को की गई। इसके बाद प्रदेश बीजेपी ने आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस जारी किया।

विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी किया गया है। इसमें विधायक मालवीय से कहा गया है कि उनके हालिए बयानों के कारण से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। पार्टी ने विधायक चिंतामणि मालवीय से 7 दिनों में उनका स्पष्टीकरण मांगा है।