खेत में फसल जलते देख मंत्री जी ने रुकवाया काफिला, आग बुझाने में की मदद…!

Screenshot (191)

सरकार के एक मंत्री ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई है। दरअसल एक कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्हें एक खेत सुलगता दिखाई दिया। आग की लपटें देख मंत्रीजी ने फौरन अपनी कार रुकवाई और खेत की ओर दौड़ पड़े। वे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग बुझाने लगे। आग पर काबू करने के लिए मौके पर अनेक लोग जुटे हुए थे। मंत्रीजी को भी आग बुझाने की कोशिश करते देख पहले तो लोग हैरान रह गए फिर उनका उत्साह बढ़ गया। मंत्री सहित सभी लोगों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया। हालांकि खेत में लगा काफी गेहूं जल गया पर पूरी फसल जलकर खाक होने से बच गई।

एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। यह घटना शाजापुर में घटी। जब उच्च शिक्षा मंत्री ने खेत में आग से जलती फसल देखी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। कार से उतरकर मंत्री इंदरसिंह परमार खेत जा पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लोगों की मदद करने लगे।
मंत्री इंदर सिंह परमार शनिवार शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। जब वे शुजालपुर लौट रहे थे तब उन्होंने खेत में गेहूं की फसल में आग लगी देखी। फूलेन टोल के पास खेत में लगी आग बुझाने के लिए मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी लोगों की मदद की। बाद में पता चला कि फुलेन के किसान केदार सिंह के खेत में यह आग लगी थी। खेत में से निकल रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे पकी फसल में आग लग गई। करीब 7 बीघा में पकी खडी गेहूं की फसल में से 3 बीघा की फसल आग से जल गई। मंत्री इंदर सिंह परमार सहित आसपास के लोगों ने आग बुझा दी जिससे पूरी फसल जलने से बच गई।