इंदौर में एलपीजी रीफिलिंग के दौरान हादसा; दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे!

Screenshot (203)

मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध एलपीजी रीफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके में एक दुकान पर अवैध रूप से एलपीजी रीफिलिंग का काम किया जा रहा था। इस दुकान का मालिक घनश्याम यादव है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को दुकान में बड़े एलपीजी सिलेंडर से 18 छोटे सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया, हादसे में दुकान के कर्मचारी लक्की यादव और मनोज मनोज यादव बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उप पुलिस आयुक्त (DCP) विनोद कुमार मीना ने बताया कि दुकान संचालक घनश्याम यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खाद्य विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।