अभिभावकों का बचेगा समय, अब एक ही जगह खरीदें छात्रों का पूरा सामान; लगेगा बुक-यूनिफॉर्म फेयर!

उज्जैन; जिला प्रशासन ने अभिभावकों की सुविधा के लिए एक अनूठी पहल की है। प्रशासन पहली बार दस दिवसीय पुस्तक और गणवेश मेले का आयोजन कर रहा है। यह मेला 28 मार्च से 6 अप्रैल तक हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार में लगेगा।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। मेले में विभिन्न अशासकीय विद्यालयों की पुस्तकें और यूनिफॉर्म एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे अभिभावकों को अलग-अलग दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
मेले में कुल 30 दुकानें लगेंगी। दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। विक्रेताओं को प्रतिदिन एक हजार रुपए के हिसाब से दस दिन का किराया देना होगा। इच्छुक विक्रेताओं को 26 मार्च को शाम 4 बजे तक शिक्षा विभाग से फॉर्म लेना होगा। भरा हुआ फॉर्म दस हजार रुपए के साथ शाम 5 बजे तक जिला पंचायत में जमा करना होगा।
डीईओ आनंद शर्मा और एडीपीसी गिरीश तिवारी ने सभी पुस्तक और गणवेश विक्रेताओं को मेले में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है। यह पहल नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में अभिभावकों को राहत देगी।
