छिंदवाड़ा में बाइक-डंपर में भिड़ंत, दो की मौत!

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, देहात थाना क्षेत्र की यह घटना है यहां पर RTO ऑफिस के पास तेज रफ्तार डंपर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल में मौत हो गई है।
हादसे में बाइक सवार विजय रावत (19) और उसका साथी सौरभ इरपाची (18) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विजय ने तो कुछ देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सौरभ को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
देहात पुलिस के अनुसार सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल भिजवाया। डंपर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। डंपर को जब्त कर लिया गया है। परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
