ग्वालियर में ससुर-देवर ने की महिला की हत्या; प्रॉपर्टी विवाद में चाकू से गोदा!

66fd6ca2337cf-murder-02540912-16x9

ग्वालियर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला का उसके ही ससुर और देवर ने चाकू मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला और ससुराल पक्ष में मकान को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के चलते बीते दिन देवर और ससुर ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर का है।

घटना के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार 

इस पूरे घटना की जानकारी मँझले देवर सुनील ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी देवर राहुल जाटव को हिरासत में लिया। हालांकि आरोपी ससुर अतर सिंह जाटव वारदात के बाद से ही फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।