उज्जैन; शरीर पर पत्नी का नाम लिखा और जहर पीकर दे दी जान, डेढ़ साल से थी दूर रह रही थी पत्नी!

Screenshot (218)

उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र में आत्महत्या का एक अजीब मामला सामने आया। पति के कई बार बुलाने के बावजूद पत्नी पीहर से नहीं लौटी तो पति ने जहरीला पदार्थ गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह कदम उठाने के पहले पति ने पेन से अपने शरीर पर कई बार पत्नी का नाम भी लिखा था।

जानकारी देते हुए एसआई मितेश मिठौरे ने बताया कि लखन पिता स्व. सीताराम मालवीय 24 वर्ष ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया था, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई लखन की मां उसे तुरंत उपचार के लिए चरक चिकित्सालय लेकर आई, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। लखन की मौत के बाद जब पुलिस ने उसकी मौत के कारण का पता लगाने का प्रयास किया तो जानकारी लगी कि वह अपनी पत्नी के घर ना आने से परेशान था। उसने अपने परिजनों और खुद ससुराल जाकर पत्नी को लाने का प्रयास किया था, लेकिन पत्नी घर पर आने को तैयार नहीं थी। यही कारण था कि उसने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया और यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस उस समय आश्चर्यचकित रह गई, जब उन्होंने लखन के हाथ और पैर पर पेन से रुक्मणि लिखा हुआ देखा। पहले तो पुलिस कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन जब उन्होंने परिजनों को बुलाकर इस रुक्मणि के बारे में पूछा तो पता चला कि यह उस मृतक की पत्नी का नाम है, जो कि उसने मरने से पहले अपने हाथ पैरों पर लिखा था।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि लखन पेंटरी का काम करता था और शराब पीने का आदी हो चुका था। शराब पीने की इस आदत के कारण पत्नी काफी परेशान हो गई थी। पहले तो उसने पति को काफी समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो पत्नी लगभग 6 महीने पहले उसे छोड़कर देवास के ग्राम मंडली में स्थित अपने मायके चली गई थी। उसके बाद से ही फिर अपने ससुराल नहीं आई थी।

बताया जाता है कि लखन पहले इतनी शराब नहीं पीता था, लेकिन पत्नी रुक्मणी के पीहर से ना आने की बात पर वह काफी सदमे में था और शराब पीने का आदी हो चुका था। घटना वाले दिन भी उसने जमकर शराब पी और शोर शराबा मचाया। इसके बाद कमरे में बंद होकर सल्फास को शराब में मिलाकर गटक ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वैसे इस पूरे मामले में पवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।