जहाँ दिग्गज बल्लेबाज हुए फेल वहां एमपी के इस धुरंधर बल्लेबाज ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के…

आईपीएल की पहचान ही ये है कि यहां युवा और अनजान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. हर सीजन में कई नए खिलाड़ी आते हैं, जिन्हें मौके मिलते हैं. इनसे में कुछ अपनी पहचान बनाते हैं और उनमें भी कुछ होते हैं, जिनका नाम हर किसी की जुबान पर छा जाता है. ट्रेविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हेनरिख क्लासन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी सनराइजर्स हैदराबाद में ऐसे ही एक युवा बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जिसने IPL 2025 में डेब्यू किया और अपने तीसरे ही मैच में जबरदस्त अर्धशतक जमा दिया. इस बल्लेबाज का नाम है अनिकेत वर्मा, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार फिफ्टी जमा दी.
सब हुए फेल, वहां अनिकेत ने दिखाया खेल
विशाखापट्टनम में रविवार 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन तो सस्ते में में ही आउट हो गए, जबकि ट्रेविस हेड भी कुछ बाउंड्री बटोरने के बाद चलते बने थे. नीतीश कुमार रेड्डी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 37 रन तक हैदराबाद ने 4 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे वक्त में 23 साल के अनिकेत वर्मा ने पारी को संभाला और छक्के-चौकों की ऐसी बारिश की, जिसने हेनरिख क्लासन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को भी उस दौरान पीछे छोड़ दिया.
आपको बता दें अनिकेत वर्मा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले साल यहां खेली गई एमपी टी20 लीग में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने SRH के स्काउट्स का ध्यान खींचा था. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में ही 273 रन कूट दिए थे, जिसमें 25 छक्के शामिल थे. इस टूर्नामेंट में ही उन्होंने 32 गेंदों में शतक जमाकर तहलका मचा दिया था.
भोपाल से की थी करियर की शुरुआत
अनिकेत वर्मा ने राजधानी भोपाल में कोच नंदजीत के पास जाकर ट्रेनिंग ली थी. कोच नंदजीत ने ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें अपने घर में भी पनाह दी थी. मध्यप्रदेश में प्रीमियर लीग शुरु हुई तो अनिकेत ने अपना हुनर दिखाया. उन्होंने एक मैच में तो 32 गेंदों पर शतक ठोंक दिया था. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह चर्चाओं में आ गए और टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 195 की औसत से 273 ठोंक डाले. जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा था.
प्रदर्शन को देख कई फ्रेंजाइजियों ने बुलाया
उनके प्रदर्शन को देख कई फ्रेंजाइजियों ने उन्हें ट्रॉयल के लिए बुलाया था. सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन उन्होंने हैदराबाद के ट्रॉयल में किया था. जिसका फल उन्हें ऑक्शन में मिला. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें मध्यप्रदेश के लिए अपना डेब्यू किया. फिर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में उन्होंने केवल 16 गेंदों 46 रन बना दिए. जिसे देखते हुए प्लेइंग 11 में उन्हें खेलने का मौका मिला.
