एमपी में बिना किसी जुर्म के जेल में रहेगा 17 महीने का बच्चा; जानिए क्या है पूरा …

02_08_2022-jailmotherbaby_22946557_11350829_m

बैतूल: आमला-थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया. मृतका को एक 17 माह का बच्चा भी है जिसने अपने नाना-नानी के पास जाने से इनकार कर दिया है. वह अपने पिता और दादी को छोड़ने को तैयार नहीं है. अंततः न्यायालय ने बच्चे को उसकी दादी के पास रखने के आदेश दिए हैं. इस तरह अब यह बच्चा बिना किसी गुनाह के जेल में रहेगा.

बच्चे ने नाना-नानी के साथ जाने से किया इंकार

ब्लॉक के ग्राम रम्भाखेड़ी में 24 मार्च 2025 को एक विवाहिता की मौत के बाद थाना आमला पुलिस ने मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस की दुविधा यह थी कि घर में बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. बच्चा अपने पिता और दादी के अलावा किसी और के पास रहने को तैयार नहीं था. वह बार-बार रोता था. माँ से नहीं मिल पाने की वजह से बच्चा काफ़ी परेशान था.

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने बच्चे के नाना-नानी को बुलाकर पूछा कि क्या वे बच्चे को रखने के लिए तैयार हैं ? लेकिन उन्होंने दादा-दादी के साथ रहने की बच्चे की जिद के कारण उसको साथ ले जाने से मना कर दिया. कोर्ट ने बच्चे के पालन-पोषण, आहार, छोटी सी उम्र में मां की मौत समेत सभी परिस्थितियों पर विचार किया.

कोर्ट ने जेल मेन्युअल के अनुसार बच्चे की देखभाल और उसके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने को कहा

न्यायालय ने सभी परिस्थितियों पर विचार कर मृतका के बच्चे को उसके दादी के साथ भेज दिया और बैतूल जिला जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह मेन्युअल के अनुसार बच्चे की देखभाल और उसके लिए खाने-पीने सहित हर संभव प्रयास करे. साथ ही उपजेल अधीक्षक मुलताई को निर्देशित किया है कि वह मृतका के अस्थि विसर्जन हेतु उसके पति को जेल मैनुअल के अनुसार गांव से ताप्ती घाट मुलताई ले जाने की व्यवस्था करे.

पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

दरअसल थाना आमला के ग्राम रम्भाखेड़ी में दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं कपड़े पहनने को लेकर विवाद में एक विवाहिता ने जहर पीकर जान दे दी. मृतका के माता-पिता ने उसके पति और सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

आरोपियों के वकील शिवमने बताया “दहेज का कोई विवाद नहीं था. कपड़े पहनने को लेकर साधारण बातचीत हुई थी. क्षणिक आवेश में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. दोनों पति-पत्नी में प्रेम था. मृतका के पति ने मुलताई ताप्ती घाट पर अपनी पत्नी के अस्थि विसर्जन की अनुमति मांगी है.”