उज्जैन; मॉडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन…

उज्जैन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाया तो खैर नहीं। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। वाहनों में लगे साइलेंसरों को जब्त भी किया गया है। पुलिस ने करीब 11 लाख रुपये कीमत के साइलेंसर और हूटरों पर बुलडोजर चलवाकर ये संदेश भी दिया है कि उज्जैन में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों की खैर नहीं है। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत भी दी है। मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों और मैकेनिकों पर भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार पिछले एक माह में मॉडिफाइड साइलेंसरों और हूटरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद इन पर बुलडोजर चलाया गया। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि जब्त किए गए साइलेंसर और हूटरों की कीमत करीब 11 लाख रुपए है। यहां पर ऐसा भी एक साइलेंसर नष्ट किया गया जिसकी कीमत 85 हजार रूपये से ज्यादा थी।
