खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि!

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है। कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन होना था। इसी के मद्देनजर बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने उतरे, लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुखद हादसे में मृतकों की पहचान मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) उम्र 55 वर्ष, अनिल पिता आत्माराम पटेल उम्र 30 वर्ष, शरण पिता सुखराम उम्र 30 वर्ष, अर्जुन पिता गोविंद उम्र 35 वर्ष, गजानंद पिता गोपाल उम्र 25 वर्ष, बलिराम पिता आशाराम उम्र 36 वर्ष, राकेश पिता हरि उम्र 22 वर्ष, अजय पिता मोहन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।
घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पर लिखा कि खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए। कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी 8 व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
परिजनों को मिलेगी 4-4 लाख की सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद सभी शवों को छैगांवमाखन के अस्पताल में भिजवा दिया। सीएम मोहन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
