खजुराहो में युवक की मिली सिर कटी लाश; रेलवे ट्रैक पर नरमुंड, कुछ दूरी पर था धड़!

Screenshot (245)

खजुराहो : खजुराहो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई. रेल की पटरियों के पास एक युवक का सिर पड़ा देख लोग कांप उठे. वहीं कुछ ही दूरी पर उसका बाकी शरीर भी लोगों ने देखा. माना जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. हालांकि, शरीर को नुकसान नहीं होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

मामला खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास खररोही मौजा का है, जब शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने यहां एक धड़ अलग सिर देखा. यह दृश्य देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया, ” घटना सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई. प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक आसपास का नहीं बल्कि किसी अन्य क्षेत्र का निवासी हो सकता है.”

हत्या या आत्महत्या?

युवक का केवल सिर कटने से आसपास के लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, जिसके बाद मौत का स्पष्ट कारण सामने आ जाएगा. वहीं, युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.