शिवराज सिंह के काफिले में शामिल वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 3 पुलिसकर्मी घायल!

इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम बेदा खेड़ी के पास केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में चल रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में करीब 5 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सिहोर जिला अस्पताल के रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हरदा के लिए कार द्वारा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। उनके काफिले में शामिल वाहन हादसे का शिकार हो गया। घायलों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल, शिवराज शनिवार को भोपाल से संदलपुर जा रहे थे। जहां वे पटाखा विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने वाले थे। घटना भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित बेदाखेड़ी गांव में हुई है। केंद्रीय मंत्री चौहान शिवराज का आष्टा में भोपाल नाके पर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। इसके बाद चौहान मंडी गेट पहुंचे, जहां पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर समेत अन्य व्यापारियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बीते शुक्रवार को कृषि उपज मंडी से चोरी हुई गेहूं की ट्रैक्टर-ट्राली के मामले को उठाया। इस दौरान व्यापारियों ने चौहान से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल एसपी दीपक शुक्ला से बात की। उन्होंने 48 घंटे के भीतर चोरी खुलासा करने का आश्वासन दिया।
