ग्वालियर; सागरताल में महिला-पुरुष के शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस!

Screenshot (248)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां तालाब में एक महिला और पुरुष का शव एक साथ मिलने ने इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान करवा ली है। साथ ही पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला और पुरुष की गुमशुदगी अलग अलग थाने में दर्ज की गई थी। जिनकी शिनाख्त कर ली गई है।

दरअसल, शहर के सागर ताल में पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं। किसी स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी थी कि सागर ताल में लाश जैसा कुछ तैर रहा है। तत्काल बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना की पुष्टि करने के साथ ही रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने तालाब से दोनों शवों को बाहर निकाला।

मानसिक बीमार थी महिला

तालाब में मिले शव में महिला की पहचान साधना झा के रूप में हुई है। जिसके पति ने पुलिस को बताया था कि पिछले कुछ दिनों से महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह रोज घूमने के लिए घर से कहीं निकल गई थी। लंबे समय तक जब वापस नहीं पहुंची तब पुलिस को सूचित किया। पुलिस साधना की तलाश कर ही रही थी कि तभी तालाब से उसका शव बरामद हुआ। महिला के गाल पर चोट का निशान भी मिला है। पुलिस का कहना है कि शायद गिरते वक्त चोट लग गई होगी।

2 अप्रैल से लापता था युवक

तालाब में मिला दूसरा शव एक पुरुष का है। उसकी पहचान राकेश माहौर निवासी किलागेट के रूप में हुई है। राकेश फल- सब्जियां बेचने का काम करता है। इसके साथ ही वह शराब पीने का भी आदि था। बताया जा रहा है कि राकेश बीते 2 अप्रैल से गुमशुदा था। उसकी भी गुमशुदगी थाने में भी दर्ज की गई है।