ग्वालियर; प्रोफेसर पर लेट नाइट छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप, ABVP ने किया प्रदर्शन!

मध्यप्रदेशके ग्वालियर में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने और अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला शहर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय का है, जहां के प्रोफेसर डॉ. साजन मैथ्यू पर ये आरोप लगे हैं। प्रो. साजन मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एएसपी हैं और इसलिए छात्राओं का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्राओं के समर्थन में छात्र संगठन ABVP भी उतर आया है।
लेट नाइट गंदे मैसेज करते हैं प्रोफेसर’
राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं का आरोप है कि प्रो. साजन मैथ्यू उन्हें देर रात मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजते हैं और कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं। गाली गलौच करने के आरोप भी छात्राओं ने लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत कुल सचिव से भी की थी लेकिन जांच की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
