ग्वालियर; सौरभ शर्मा को मिली जमानत का विरोध AAP को पड़ा भारी, प्रदेश सचिव समेत 20 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज!

aap2

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को मिली जमानत का विरोध करना आम आदमी पार्टी के नेताओं को भारी पड़ गया है। AAP के प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि धन कुबैर सौरभ शर्मा को कोर्ट से जमानत मिलने पर बीती शाम आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार का विरोध व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया था। इस दौरान पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। जिस पर पुलिस ने मानव जीवन के संकट को खतरे में डालने के मामले में पार्टी पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।

बता दें कि, ग्वलियर थाना इलाके के किलागेट चौराहे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत को सरकार की लापरवाही बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदेश सचिव के साथ जिला अध्यक्ष अमिताभ पांडे, पूर्व प्रत्याशी 15 विधानसभा रोहित गुप्ता, आशीष राय समेत 15-20 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया था। आरोप है कि, मना करने पर भी पुतले में ज्वलनशील पदार्थ डालकर उपेक्षापूर्ण ढंग से उसे जलाया गया था।

पुतले में आग लगने से वहां उपस्थित लोगों और पुलिस कर्मियों का मानव जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो गया था। साथ ही आगजनी से आम आवाजाही भी अवरुद्ध हो गई थी। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने ज्वलनशील पुतले को तत्काल पानी से बुझा दिया था। पुलिस ने यह कृत्य मानव जीवन को संकट उत्पन्न करना और आम मार्ग को अवरुद्ध करना पाए जाने पर प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी समेत करीब 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।