MP; रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का झुलसा हुआ शव, हाईटेंशन लाइन से हादसे की आशंका!

download (1)

उमरिया जिले के मारुति शोरूम के सामने तीसरी रेल लाइन पर रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव झुलसी हुई अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद हालातों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार शव के पास ही एक रेल का खंभा मौजूद था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि युवक खंभे पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था और इसी दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

संदेहास्पद वस्तुएं मिलीं

पुलिस को घटनास्थल के पास से आरी ब्लेड और एक बोरी भी बरामद हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक किसी गलत मकसद से खंभे पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई होगी। हालांकि, युवक का शव रविवार सुबह देखा गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।