MP; वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ भोपाल में विरोध प्रदर्शन!

राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कोई झंडा या बैनर नहीं लगाया और शांतिपूर्ण तरीके से बिल में किए गए बदलावों को खारिज करने की बात कही। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती, प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर यकीन है कि वह हमें न्याय देगी।
कांग्रसे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह कानून वक्फ की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि सरकार की संपत्तियां मुक्त कराने के लिए लाया गया है। इससे वक्फ बोर्ड को कोई लाभ नहीं मिलेगा। हम इसे मानने को तैयार नहीं हैं और इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। आरिफ मसूद ने बताया कि प्रदर्शन के बाद वे सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
देश को दंगों की आग में झोंकने से बाज आना चाहिए: VHP
वक्फ कानून के विरोध को लेकर विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह कानून वही है जिसको बनाने से पहले लगभग एक करोड़ भारतीयों ने अपनी राय दी थी और संसद के दोनों सदनों में 25 घंटे से अधिक ऐतिहासिक चर्चा हुई थी। इसके बावजूद देश का सेक्यूलर जिहादी गठजोड़ देश को दंगों की आग में झोंकने का कुत्सित प्रयास कर रहा है, जिससे उसे बाज आना चाहिए।
