नितिन गडकरी ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, MP को सौंपी थी 5800 करोड़ की परियोजनाएं!

download

मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार दोपहर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और गर्भ गृह में जाकर पंचामृत अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर समिति की ओर से गडकरी को प्रसाद व दुपट्टा भेंट किया गया.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को भारतमाला परियोजना के तहत बनाए गए बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने धार जिला पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद गडकरी दोपहर तीन बजे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और सांसद अनिल फिरोजिया के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.

20 मिनट तक किया पंचामृत पूजन

यहां सभी धोती सोला पहनकर गर्भ गृह में गए और करीब 20 मिनट तक बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन कर आशीर्वाद लिया. आशीष,संजय पुजारी और राजेश पुजारी ने मंत्रोच्चार कर पूजन करवाया. इस दौरान गडकरी ने मान्यतानुसार नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही. तत्पश्चात नंदी हॉल में मंदिर प्रबंध समिति ने गडकरी का भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया.

बाबा के दर्शन का मौका मिला

दर्शन के बाद मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रदोष काल में बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला यह मेरा परम सौभाग्य है. देश और समाज के लिए और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भगवान मुझे और सभी साथियों को दें. ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है. उनका आशीर्वाद अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है.

5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

नितिन गडकरी ने कहा कि एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये के बुनियादी संरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने धार जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.