MP; 1 मई से MP के 9 शहरों में शुरू होगी ‘पार्थ’ योजना, 450 बच्चे होंगे लाभान्वित!

मध्यप्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा पार्थ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त ट्रेनिंग दिया जायेगा। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। इस योजना को वैसे तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनवरी 2025 में शुरु किया था। लेकिन अब इसे 9 शहरों में शुरू किया जा रहा है। जिसको लेकर हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने टी.टी. नगर खेल स्टेडियम में समीक्षा बैठक ली।
हर स्थान के 50-50 बच्चे होंगे लाभवार्थी
बता दें कि पार्थ योजना पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल, सागर, इंदौर और उज्जैन में शुरू की जा रही है। इस योजना के जरिये हर स्थान पर 50-50 बच्चों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। इस हिसाब से कुल 450 बच्चे लाभान्वित होंगे।
नौकरी पाने में मिलेगी मदद
इस योजना का पूरा नाम है ‘पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर।’ इसका मतलब साफ है कि यह योजना पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए युवाओं को तैयार करेगी। यह ट्रेनिंग सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराएगी। इससे युवाओं को नौकरी पाने में काफी मदद मिलेगी।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरियों में मदद करना है। कोई भी युवा इस योजना में आवेदन कर सकता है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और एक निश्चित फीस देनी होगी। इस योजना के लिए सरकार ने अलग से कोई बजट नहीं रखा है। यह योजना युवाओं से मिलने वाली फीस से ही चलेगी।
