MP/बैतूल: फाइनेंस कर्मचारी की बदमाशों ने गला रेतकर की हत्या!

66fd6ca2337cf-murder-02540912-16x9

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक फाइनेंस कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ एक फाइनेंस कर्मचारी का शव मिलानपुर टोल प्लाजा के नजदीक पड़ा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञातों ने आपसी विवाद के चलते फाइनेंस कर्मचारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार वसूली के लिए निकले रूपेश सोनपुर जब शाम तक नहीं लोटे और काफी देर तक बात नहीं हो पाई तो कंपनी के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। फोन लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करते कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे जहां पर रूपेश सोनपुर खून से लथपथ पड़ा मिला। जिसकी जानकारी कंपनी वालों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

कर्मचारी वसूली के लिए निकला था लेकिन शाम तक कंपनी के लोगों से उसकी बात नहीं हुई। जिसके बाद उसे तलाश किया गया। फोन लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करते हुए कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर खून से लथपथ उनका शव मिला। रूपेश सोनपुर को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।