MP में हनुमान जयंती का जश्न; CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं!

मध्यप्रदेश सहित देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है। तो वही कई जगहों में बजरंगबली की पूजा, विशेष आरती, हवन और भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कई जगहों में आज शोभायात्रा और जुलुस भी निकाली जाएगी। जिसके चलते पुलिस ने जगहे जगहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। इसी कड़ी में सीएम मोहन ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव हनुमान जयंती के अवसर पर राजकीय विमानतल भोपाल स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण की प्रार्थना की मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
CM डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा..श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा मारुति नंदन की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे, रामदूत श्री हनुमान जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भाव से हम प्रेरित होकर विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि में योगदान दें, यही प्रार्थना है। जय बजरंगबली।
