MP; सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत!

Screenshot (257)

बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस का एक आरक्षक जान गंवा बैठा। भौंरा चौकी में पदस्थ आरक्षक किसी केस में वारंट तामील कर लौट रहे थे। इसी दौरान रामपुरमाल वन विभाग डिपो के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियो ने श्रद्धांजलि दी

मृतक आरक्षक करण सिंह ठाकुर भौरा चौकी में पदस्थ था। आरक्षक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इधर, आरक्षक की मौत पर शाहपुर थाने में एडिशनल एसपी कमला जोशी सहित पुलिस अधिकारियो ने श्रद्धांजलि दी। आरक्षक करण सिंह ठाकुर नर्मदापुरम जिले का मूल निवासी था। जो की बीते दिन वारंट तामील कर शाहपुर लौट रहा था।