एमपी के महू से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपर फास्ट ट्रेन, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी!

Screenshot (261)

आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को बाबा साहेब की जन्मस्थली आंबेडकर नगर (महू) अब नई दिल्ली से सीधे जुड़ गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महू-कोटा-नई दिल्ली डॉ. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट (20155/56) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यटन, शिक्षा, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस ट्रेन से मध्य प्रदेश और राजस्थान के पर्यटन, शिक्षा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ट्रेन 14 अप्रेल को दिल्ली से और 15 अप्रेल को महू से चलेगी। पहले दिन यह ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से चली। ट्रेन इंदौर, देवास व उज्जैन में भी रुकेगी।

एसी, एसी इकोनॉमी और स्लीपर समेत इसमें होंगे 22 कोच

कार्यक्रम में वीसी के जरिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी शामिल हुईं। इसमें 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।