गुना; हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव मामले में 9 लोग गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों में से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।
20 अज्ञात पर मामला दर्ज
पुलिस ने पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर की शिकायत पर 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिन पर हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़, बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पार्षद ने अपनी शिकायत में घटना स्थल पर गोली चलने की बात भी बताई है। घटना के अगले दिन रविवार को फरियादी ओमप्रकाश ने एफआइआर में आरोपियों के नाम बढ़ाए जाने के लिए एक आवेदन दिया है।
