MP/इटारसी; भाजपा नेता को हेड कांस्टेबल ने लाठी से पीटा, एसपी ने किया लाइन अटैच!

इटारसी के ग्राम सनखेड़ा के पास हुए एक सड़क हादसे में घायल भाई की मदद के लिए पहुंचे भाजपा नेता अनिल चौरे पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा नेता के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया कि यह घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामपुर थाने के प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह को लाइन अटैच कर दिया। मामले की जांच की जिम्मेदारी इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को सौंपी गई है।
घायल भाजपा नेता अनिल चौरे का इलाज इटारसी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जबकि उनके भाई रजनीश चौरे को गंभीर हालत में नर्मदापुरम रेफर किया गया है।
बिना वर्दी में था प्रधान आरक्षक, अस्पताल तक पहुंचा
पथौड़ी निवासी 49 वर्षीय रजनीश चौरे की गुर्रा रेलवे स्टेशन के पास खली चुनी की दुकान है। सोमवार को काम निपटाकर वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सनखेड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में रजनीश ने अपने छोटे भाई अनिल चौरे (46), जो भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक एवं ग्राम पथौड़ी के बूथ प्रभारी हैं, को फोन कर घटना की जानकारी दी।
अनिल तुरंत अपनी कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की डायल-100 करीब एक घंटे की देरी से वहां पहुंची। जब घायल को अस्पताल ले जाने में देरी हुई और पुलिस पूछताछ में लग गई, तो अनिल ने इसका विरोध किया।
पुलिस ने की गाली-गलौज
इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह ने अनिल से गाली-गलौज की और नशे की हालत में उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में अनिल के सिर पर तीन जगहों पर गहरे घाव आए और 8 से 10 टांके लगे। हाथ-पैरों में भी चोटें आईं। बताया गया कि दिलीप सिंह वर्दी में नहीं था और उसने सरकारी अस्पताल तक जाकर भी अनिल को पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल, इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला, एसआई केएन रजक सहित अन्य पुलिसकर्मी व ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे। एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने कहा, “घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच इटारसी एसडीओपी को सौंपी गई है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।”
