उज्जैन; मंदिर के कर्मचारी ने की बदसलूकी; विदेश मंत्रालय के अधिकारी को जड़ा थप्पड़!

एमपी की धर्मनगरी उज्जैन में एक केंद्रीय अफसर से मारपीट की गई। मंगलनाथ मंदिर के एक कर्मचारी ने ही गुंडागर्दी करते हुए उन्हें झापड़ मार दिया। जब अधिकारी के परिवार ने बीच बचाव किया तो उनके साथ ही मंदिर का कर्मचारी अभद्रता करने लगा। मंदिर में सोमवार को यह घटना घटी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया। वह पहले भी मंदिर में भक्तों के साथ मारपीट कर चुका है। इसके कारण उसे बर्खास्त भी कर दिया गया था लेकिन माफी मांगने के बाद उसे फिर काम पर रख लिया था।
मंगलनाथ मंदिर के कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी सुमित कुमार के साथ मारपीट की। उन्हें गर्भगृह से बाहर धकेल दिया। मंदिर में भात पूजा कराने आए अधिकारी के परिवार ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की तो ओमप्रकाश परिजनों से भी उलझ गया। मंदिर के अन्य कर्मचारियों ने बमुश्किल उसे संभाला।
विदेश मंत्रालय में अधिकारी वाराणसी निवासी सुमित कुमार अपने परिवार और सास ससुर के साथ मंगलनाथ मंदिर आए थे। पत्नी, 10 साल के बेटे, माता-पिता और सास-ससुर के साथ वे यहां भात पूजा कराने के लिए गर्भगृह के सामने खडे होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ भक्त गर्भगृह से बाहर निकले तो सुमित कुमार अपने बेटे के साथ गर्भगृह के अंदर चले गए।
इतने में ही मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर अंदर आ गया और सुमित कुमार को अपशब्द कहने लगा। उनका हाथ पकड़कर बाहर धकेल दिया। इतना ही नहीं, सुमित कुमार को उसने चांटा भी मार दिया।
