MP; इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वायड और पुलिस ने की सर्चिंग, FIR दर्ज!

c2a11d63-b8d0-47a8-bd0c-0e3eaea77137_1744906696482

नर्मदापुरम : इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ने की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रबंधन को मेल मिलने के बाद यहां हाई अलर्ट है. फैक्ट्री प्रबंधन ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को मिली धमकी की जानकारी रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ नर्मदापुरम एसपी गुरुकरन सिंह को दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी भारी पुलिस फोर्स और बीडीएस डॉग स्क्वायड की टीम लेकर ऑर्डनेंस फैक्ट्री पहुंचे.

फैक्ट्री के चप्पे-चप्पे की तलाश जारी

इटारसी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ने की धमकी गुरुवार सुबह 10 बजे मेल के माध्यम से दी गई. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. देर शाम एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि की है. खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में चप्पे-चप्पे की तलाश ली जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से फिर फैक्ट्री में एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

मेल की जांच में जुटी साइबर टीमे

फैक्ट्री में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और धमकी भरे मेल की जांच जारी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेल किस सोर्स से भेजा गया और इसमें क्या संदेश था. फिलाहल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है. फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पथरोटा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.