भोपाल; फर्जी दस्तावेजों पर महिलाओं ने फाइनेंस करा लीं 2 लग्जरी कार…. जानें पूरा मामला!

images

भोपाल: हनुमानगंज स्थित इंडियन बैंक से फर्जी दस्तावेजों पर 2 कार फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। जिन महिलाओं के नाम बैंक ने कार लोन दिया। उनकी सैलरी स्लिप, रेंट एग्रीमेंट, संबंधित बैंक का स्टेटमेंट सब फर्जी निकला है। हमीदिया रोड स्थित इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक शरद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने संगीता गोस्वामी और जितेमंद्र चराढ़ सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी अमित भदौरिया ने बताया कि महिलाओं ने अगस्त 2024 में किआ सोनेट कार फाइनेंस कराईं। बैंक कर्मचारी महिलाओं के पते पर वेरिफिकेशन करने पहुंचे। तब पता चला इस नाम की कोई महिला नहीं रहती है। बैंक ने दस्तावेजों की जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

फाइल में लगाई गई सैलरी स्लिप, रेंट एग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट सहित सभी दस्तावेज फर्जी थे। बैंक ने अपने स्तर पर एक कार रिकवर कर ली। दूसरी का अब तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस दोनों महिलाओं का पता लगा रही है।