बॉलीवुड डायरेक्टर कश्यप की टिप्पणी पर हंगामा, इंदौर में शिकायत दर्ज, जमकर प्रदर्शन!

Screenshot (288)

इंदौर; बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को प्रदर्शन देखने को मिला। श्री परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने कश्यप के पुतले को खान नदी में बहाया। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा अनुराग ने ब्राह्मणों के खिलाफ जो टिप्पणी की वो उनकी गंदी मानसिकता को दिखाती है। हमने पुलिस से उनके खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

वहीं, इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ता नीरज याग्निक ने पलासिया थाने में शिकायत की है। याग्निक ने कहा कि देश में इस समय तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ पर चर्चा चल रही है। बंगाल के हालात किसी से छिपे नहीं है। ऐसे समय में अनुराग कश्यप की ओर से निम्न स्तरीय टिप्पणी ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई है। मुझे लगता है कि इनकी टिप्पणी देशद्रोह, राष्ट्रद्रोह और धर्मद्रोही है।

याग्निक ने आगे कहा कि मेरी भावनाएं आहत हुई हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं ब्राह्मण हूं। सबसे पहले मैं एक देशभक्त भारतीय हूं। उसके बाद मैं हिंदू हूं, और ब्राह्मण उसके बाद हूं। भारतीय होने के नाते मेरी भावनाएं आहत हुई हैं। याग्निक ने कहा कि मैं सभी धर्मों और समाज से चाहूंगा कि जो ये देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं, इनके खिलाफ सभी को एक होना चाहिए। मैंने शिकायत की है। मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है एफआईआर दर्ज हो जाएगी। हमने सीएम को भी एक कॉपी भेजी है।

मामले पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि एक लिखित आवेदन इंदौर के नीरज याग्निक ने दिया है। आवेदन में लिखा है कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की गई है। क्या लिखा है उसे अवलोकन में लिया गया है। थाना प्रभारी को सभी तथ्यों की जांच के लिए बोला है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है।