JEE मेन्स 2025: बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, हासिल किये 99.99 % मार्क्स!

Screenshot (287)

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक, जेईई मेन 2025 पेपर 1 के नतीजे आ चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कुल 24 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इन 24 ऑल इंडिया लेवल के टॉप स्कोरर में, विभिन्न राज्यों के छात्र शामिल हैं, जो देश भर में प्रतिभा के समान वितरण को रेखांकित करते हैं. जेईई (मुख्य) 2025 के पेपर 1 में 100 स्कोर करने वाले छात्रों में से राजस्थान से सर्वाधिक 6, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से 3-3, दिल्ली और गुजरात से 2-2, और पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र हैं.

इस बार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के माजिद हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.99 परसेंटाइल के साथ प्रदेश टॉप किया है। माजिद को जेईई मेन में 296 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि कुल 300 अंकों में से हैं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 30 आई है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद माजिद के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और परिवार सहित शिक्षक वर्ग उनकी इस कामयाबी का जश्न मना रहा है।

माजिद ने साझा किया सफलता का राज

माजिद हुसैन ने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने दो कजिन्स मारिया अली और हुसैन को देते हैं। माजिद के अनुसार उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला लिया। परीक्षा की तैयारी को लेकर माजिद ने बताया कि मेरी तैयारी जेईई एडवांस के लिए शुरू से ही थी, लेकिन जेईई मेन को अंतिम पड़ाव मानकर मैंने पूरे सिलेबस को रिवाइज किया और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से एनालाइज कर रणनीति बनाई।

सपनों की उड़ान

जब माजिद से उनके भविष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि जेईई एडवांस में टॉप रैंक हासिल कर देश के किसी प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान में दाखिला लूं और एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनूं। उन्होंने अन्य छात्रों को सलाह दी कि पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें और नियमित अभ्यास करें, जिससे उम्मीद के अनुरूप परिणाम हासिल किए जा सकें।