उज्जैन; खेत में बने स्विमिंग पूल में डूबा नाबालिग, मौत!

उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दाउदखेड़ी गांव के एक फार्म हाउस में स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। मृतक अमन (8) सुसनेर का रहने वाला था। वह अपने दादा कालूराम के पास छुट्टी मनाने आया था। कालूराम दाउदखेड़ी में चेतन शर्मा के फार्म हाउस में काम करते हैं। गुरुवार को अमन स्विमिंग पूल में नहाने उतरा। इसी दौरान वह डूबने लगा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
दादा कालूराम ने तुरंत अमन को पूल से बाहर निकाला और उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। नीलगंगा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी बहनें हैं। कालूराम मूल रूप से आगर जिले के सुसनेर तहसील के जाख गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो साल से दाउदखेड़ी के फार्म हाउस में काम कर रहे हैं।
