MP: मऊगंज में खुद की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंचे BJP विधायक, जानें- पूरा मामला!

Screenshot (297)

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल अचानक मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना पहुंच गए और उन्होंने खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर सभी को चौंका दिया. विधायक पटेल का यह कदम पुलिस के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सामने आया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि नईगढ़ी थाने के प्रभारी जगदीश ठाकुर ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी है. इसी के विरोध में वे थाने पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी की जिद पर अड़ गए.

क्या है मामला?

दरअसल प्रदीप पटेल ने थाने में एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे सूचना मिली है कि आप मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. कृपया बताएं कि मुझ पर कौन-कौन से आरोप लगाए जा रहे हैं और किन धाराओं में कार्रवाई हो रही है.” आवेदन देने के बाद विधायक थाने के अंदर एक कुर्सी पर बैठ गए और उनके समर्थक भी वहां मौजूद रहे. उनका कहना था कि जब तक उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी जाती और मामला स्पष्ट नहीं होता, वे थाने से नहीं जाएंगे.

विधायक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हाल ही में एक पत्रकार को पूछताछ के लिए मऊगंज समाहरणालय लाया गया था. उस समय पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा था कि अगली बारी मेरी है. इसी आशय को गंभीरता से लेते हुए मैंने थाने में आकर खुद को पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया.”

थाने में ही रहूंगा जब तक सच्चाई सामने नहीं आती- प्रदीप पटेल

उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपना आवेदन दे दिया है. उम्मीद है कि उस पत्रकार की तरह मुझे भी जबरन बाहर नहीं निकाला जाएगा. मैं तब तक यहीं बैठा रहूंगा, जब तक इस पूरे मामले की सच्चाई सामने नहीं आ जाती.” इस घटना पर मऊगंज के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. यह जिम्मेदारी पुलिस के एक अनुमंडल अधिकारी को सौंपी गई है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.”