महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने वालों की अब खैर नहीं, नियम तोडा तो होगी कार्रवाई!

उज्जैन : महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन दूर दर्ज से भक्त उज्जैन पहुंचते है। ताकि अपनी मन चाही इच्छा को पूरी कर सके। तो वही मंदिर समिति द्वारा बाबा के दर्शन के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। ताकि भक्त बिना किसी दिक्कत के पूजा अर्चना कर सके। इसी कड़ी में मंदिर समिति ने दर्शन को लेकर एक नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत अब भक्त मंदिर के परिसर में भी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
मोबाइल फ़ोन जमा करने के बाद ही मंदिर में मिलेगा प्रवेश
मंदिर समिति द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत भक्तों को मंदिर में प्रवेश के दौरान मोबाइल फ़ोन जमा करवाना होगा। जिसके लिए समिति ने मानसरोवर भवन, बड़ा गणपति के पास द्वार क्रमांक 04 और अवंतिका द्वार क्रमांक 01 पर काउंटर बनवाया है। जहां पर भक्त मोबाइल फ़ोन जमा करने के बाद ही मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। हालांकि इस दौरान भक्तों को रसीद भी दी जाएगी। जिसे दिखाकर वो मोबाइल वापस ले पाएंगे।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
बता दें कि पहले भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर बैन लगाया गया था। तो वही अब महाकाल मंदिर के परिसर में भी मोबाइल के उपयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। इतना ही नहीं अगर कोई भी चोरी छुपे मंदिर परिसर में पकड़ाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लग सकता है।
मंदिर में फिल्मी गानों पर बनाते है लोग रील
दरअसल, मंदिर में आने वाले कुछ भक्त दर्शन के दौरान रील बनाकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते है। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पहले ही भस्म आरती में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है। तो वही अब मंदिर परिसर में भी मोबाइल के उपयोग पर रोक लगा दी है।
