देवास में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग; महिला-बच्चे समेत 5 झुलसे, 2 की हालत गंभीर!

देवास: शहर के अमृत नगर में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर में आग फैल गई. आग लगने से परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह आग की चपेट में आकर झुलस गए. घायलों में एक महिला, एक बच्चा व तीन पुरूष शामिल हैं. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद 2 पुरुषों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया दिया. बाकि का उपचार जारी है.
खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक
जानकारी के मुताबिक, घटना अमृत नगर की है. यहां रहने वाले जायसवाल परिवार के घर में आग लगी है. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी, जिससे आग भड़क गई. आगजनी में परिवार के सुरेशचंद्र जायसवाल (32 वर्ष), कन्हैयालाल जायसवाल (65 वर्ष), शकुंतला जायसवाल (55 वर्ष), पंकज जायसवाल (38 वर्ष) और कान्हा जायसवाल (13 वर्ष) झुलस गए. लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
