उज्जैन में चलती ट्रेन से गिरी युवती को पुलिसवालों ने बचाया!

download (2)

मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक युवती चलती जयपुर कुरनूल सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गई. युवती गलती से ट्रेन में चढ़ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेली की ट्रेन बाद में आएगी तो उसने चलती ट्रेन से उतरने का खतरनाक फैसला लिया.

हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और अपनी जान जोखिम में डालकर युवती को ट्रेन के नीचे आने से पहले ही पकड़ लिया और प्लेटफॉर्म पर खींचकर ले गए, जिससे उसकी जान बच गई. पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी और सतर्कता की हर जगह सराहना हो रही है.

दरअसल, यह पूरी घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुई. जहां युवती ट्रेन नंबर 19713 जयपुर कुरनूल सिटी एक्सप्रेस से कूद गई. लेकिन समय रहते सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरस्या ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवती को ट्रेन के नीचे से खींचकर प्लेटफॉर्म पर लाकर उसकी जान बचा ली.

युवती का नाम शीतल है जो रतलाम की रहने वाली है. वह गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और जब उसे पता चला कि उसके दोस्तों की ट्रेन बाद में आएगी, तो उसने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया. लेकिन समय रहते स्टाफ की सजगता और चपलता के चलते उसकी जान बच गई.

जानकारी के अनुसार लड़की गलत ट्रेन में चढ़ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेलियों की ट्रेन बाद में आएगी तो उसने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान है.