मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह पहुंचे उज्जैन, बोले ‘राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की सजग भागीदारी जरूरी’

Screenshot (310)

मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में राष्ट्रीय सुरक्षा में युवा संगठनों की भूमिका पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस धर्म में कभी किसी से भेदभाव नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में हर व्यक्ति को अपनी पूजा पद्धति के अनुसार पूजा करने का अधिकार है, और यही धर्म की असली ताकत है। उनका मानना था कि यह धर्म उस दिन से सशक्त होता है जब हम सेवा और जिम्मेदारी को समझते हैं।

जनरल वीके सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर युवाओं की भूमिका को बताते हुए कहा कि आज के समय में हमें समाज को कमजोर करने के लिए फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से बचना होगा। उनका मानना था कि युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे झूठे प्रचार का मुकाबला करना चाहिए, क्योंकि यह देश के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा और समाज की एकता के लिए एकजुट रहना बेहद जरूरी है। उनका यह भी कहना था कि हमारे देश की असली ताकत हमारी एकता में छिपी हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि इसमें समाज के हर वर्ग और खासकर युवाओं की भूमिका अहम है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विश्वविद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, वरुण गुप्ता, समाजसेवी संजय अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा, कैप्टन डॉ. कानिया मेड़ा, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. विजय वर्मा सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा राज्यपाल जनरल वीके सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देने से हुई, संचालन एनसीसी कैडेट अपूर्वा सिंह ने किया।