भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में उज्जैन में किसानों ने सौंपा ज्ञापन!

उज्जैन में किसानों ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कलेक्टर कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया। बिल के विरोध में किसानों ने प्रशासन के सामने अपनी बात रखी। किसानों ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। इसके कारण किसानों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं। इसको लेकर किसानों ने महाकाल थाने पर भी विरोध किया था। किसानों की मांग है कि यह कानून रद्द होना चाहिए।
इससे पहले बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों ने चारधाम मंदिर के बाहर प्रदर्शन किए। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक महेश परमार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी और नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी किसानों के समर्थन में मौजूद रहे।
बता दें उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के लिए प्रस्तावित स्थायी कुंभ नगरी बसाने के उद्देश्य से सरकार के लैंड पुलिंग के जरिए 2378 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का किसानों ने विरोध किया है।
