MP/इंदौर; कार और बाइक पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत!

images

मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली इंदौर में, जहां बायपास के देव गुराडिया फ्लाई ओवर के नजदीक एक बेलगाम दौड़ता कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, कंटेनर एक कार और एक बाइक पर पलटा है, जिसके चलते हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कंटेनर खाद से लदा था, जो भोपाल की तरफ जा रहा था। बाईपास पर अचानक कंटेनर का संतुलन बिगड़ा, जिसके चलते वो डिवाइडर से टकराकर उसे तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ आकर एक बाइक और एक कार पर पलट गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते बाईपास पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

हादसे की जानकारी लगते ही कनाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कंटेनर को हटाने के लिए 3 क्रेन मशीन और 1 जेसीबी मशीन की मदद ली गई। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की सहायता करने में तत्परता दिखाई और उन्हें नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।