MP; शादी समारोह में फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद, युवक की गला दबाकर हत्या!

images

सिवनी के किंदरई थाना क्षेत्र के बरेली गांव में एक शादी समारोह के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में करकवाड़ा गांव निवासी युवक संतोष यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी हरि यादव (निवासी बटवानी गांव) और उसका एक साथी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, संतोष यादव अपने भांजे की शादी में शामिल होने बरेली गांव आया हुआ था। यह बारात बटवानी गांव से आई थी। समारोह के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर संतोष यादव और हरि यादव के बीच कहासुनी हो गई। उस समय मामला तो शांत हो गया, लेकिन हरि यादव ने इसे दिल पर ले लिया और रंजिश पाल ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही संतोष यादव शादी पंडाल से बाहर निकला, हरि यादव अपने एक साथी के साथ घात लगाकर खड़ा था। दोनों ने मिलकर संतोष पर हमला कर दिया, उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए।

सूचना मिलते ही किंदरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।