UP; कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत!

download (2)

यूपी के कानपूर से बड़ी ख़बर सामने आरही है, जहाँ चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे छह मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। दमकल की 35 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका पर रेस्क्यू अभियान भी शुरु किया गया।

आग किस वजह से लगी, ये अबतक साफ नहीं हो पाया है। घटना के सामने आए वीडियो में दूर से ही आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखने को मिल रही है, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते पूरी इमारत आग की चपेट में आ गई।

कैसे लगी इमारत में आग

हादसा कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार (4 मई) रात करीब 8 बजे छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। वहीं, तीसरी-चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। आग लगने से माता-पिता और तीन बेटियां अंदर फंस गए।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची। रात करीब 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देख आसपास की इमारतों को खाली कराया गया। हादसे में दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन, 3 बेटियां की मौत हो गई है। वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका

जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और फिर तेजी से फैलने लगी। कुछ ही मिनटों में लपटें इमारत की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।आग लगने का कारण अबतक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। हालांकि शुरुआती जांच के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से इमारत में आग लगी थी।