वर्ल्ड चैंपियन बनकर लौटे कुलदीप यादव ने CM योगी से की मुलाकात!

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब पर 17 साल के बाद कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी पलट दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई. टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की.

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “टी-20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव से आज (सोमवार) लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.”

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार को कहा था कि देश की टी-20 विश्व कप जीत उनके लिए ‘अविश्वसनीय अनुभव’ रही है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह भविष्य में भी ऐसी सफलता का हिस्सा बनेंगे. भारत ने 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता था.