नीमच; इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत, परिजनों ने अस्पताल को घेरा!

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मौत हुई है। दरअसल, गुप्‍ता नर्सिंग होम शनिवार सुबह इलाज के दौरान 14 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। हंगामे व घेराव की सूचना मिलते ही नीमच सिटी थाने मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस और आक्रोशित परिजनों के बीच झूमाझपटी भी हुई। हालांकि थाना प्रभारी के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।

जानकारी अनुसार, जावद तहसील के बोरखेड़ा गांव के रहने वाले मदनलाल बंजारा की 14 वर्षीय बेटी रिंकू को पेट दर्द की शिकायत के बाद गुप्‍ता नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज शुरू किया हालांकि उसकी तबीयत बिगड़ती गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद आक्रोशित परिजन नीमच-मनासा मुख्‍य मार्ग पर पहुंच गए। कुछ ग्रामीण सड़क पर बैठक गए। इससे सड़क पर जाम लग गया। हालांकि यह जाम ज्‍यादा लंबा नहीं चला। कुछ देर बाद ही नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने परिजनों को समझाइश देकर वहां से उठा दिया।

परिजन मोतीलाल बंजारा ने बताया कि मामूली पेट में दर्द होने पर स्‍थानीय सरवानिया महाराज में डॉक्‍टर को दिखाया। डॉक्‍टर ने जांच के बाद बालिका को नीमच ले जाने को कहा। इसके बाद शहर के गुप्‍ता अस्‍पताल लेकर पहुंचे। बालिका गाड़ी से खुद उतरकर पैदल चलती हुई। अस्‍पताल के अंदर गई। अंदर जाने के बाद एक मैडम ने बालिका को 2 इंजेक्‍शन लगाए। इसके कुछ देर बाद बालिका ने बोलना बंद कर दिया। बालिका के पास मौजूद घर की महिलाओं ने देखा कि मैडम बालिका को जबरदस्ती पेशाब की नली लगा रही थी। इसके बाद डॉक्‍टर ने महिलाओं को बाहर निकाल दिया। करीब 20 मिनिट बाद बालिका की मौत की सूचना डॉक्‍टरों ने परिजनों को दी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्‍टरों की लापरवाही के कारण मौत हुई है।

बालिका की मौत के बाद ग्रामीण व परिजन अस्‍पताल प्रबंधन तथा डॉक्‍टरों के खिलाफ जांच की मांग पर अड़े रहे। तहसीलदार संजय मालवीय ने बताया- परिजनों अस्‍पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज व जब्त करने के साथ ही जांच की मांग की है। परिजनों की मांग के अनुसार बालिका के शव को पोस्टमार्टम डॉक्‍टरों की पैनल से करवाया है। इसके साथ ही पूरे मामले की विशेष दल बनाकर जांच करवाएंगे।